हापुड़ (यूपी) : विकास भवन सभागार में उप्र खेल विकास प्रोत्सहान समिति की बैठक सम्पन्न हुई समिति का मुख्य उद्देश्य जनपद में ग्रामीण अंचलो शहरी युवाओं एवं युवतियों, बालक बालिकाओं का चयन कर प्रदेश में स्थापित स्पोर्ट स्टेडियम में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदियमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम के द्वारा चयनित कर उन्हें प्रदेश में स्थापित स्पोर्ट हाॅस्टल एवं कालेजों में रखकर भोजन, रहने हेतु छात्रावास की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाऐं मुहिया कराना व अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है खेल के बहुमुखी विकास के लिए वर्ष 1984 में जनपदों में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के गठन का निर्णय उप्र शासन के द्वारा लिया गया

समिति का गठन करने के पीछे खेलो के प्रति अभिरूचि के अवसर प्रदान करना है जिससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल सके चंूकि परिवार, ग्राम, ब्लाक, तहसील, जहां से प्रतिभाऐं और युवा वर्ग के पास योग्यताओं का प्रचुर मात्रा में भण्डार है उसका संुसगत एवं व्यवस्थित ढंग से चयन व विकास की आवश्यकता एवं प्रतिस्पर्धा, जानकारी, प्रचार-प्रसार की दृष्टि समिति की स्थापना के बाद ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक श्रंखलाबद्ध ढंग से एकरूपता देखने को मिलेगी खिलाड़ियों को योजनाओं का पारदर्शी ढंग से अधिक से अधिक लाभ देने एवं ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक युवओं एवं खिलाड़ियों को चिन्हित कर खेलो में प्रतिभागिता वृद्धि, खेल कोशल में उत्कृष्ठता लाने एवं स्थानीय एवं परमपरागत खेलो को बढ़ावा देने के लिए इस समिति के पुर्नगठन की आवश्यकता हुई

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे अपने स्कूल काॅलेजों में खेलों हेतु उपयुक्त स्थान का चयन अवश्यक करें उन्होने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वे खाद्यय सुरक्षा अधिकारी के साथ में मिलकर जिम में बेचे जा रहे सप्लीमेन्ट का निरीक्षण करें जनपद में जिला मुख्यालय स्टेडियम स्थापना हो और तहसील स्तर पर भी खेल से सम्बन्धित बैठकें आयोजित की जायें। बैठक के अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेलो को लेकर जो यह पहल हुई है उसे बड़ी प्रशन्नता हो रही है खेल प्रोत्साहन समिति की बैठकें प्रत्येक छः माह में आयोजित करायी जानी चाहिऐं। खेल समिति के चयनित सदस्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें

ब्यूरो रिपोर्ट, सैय्यद इकराम. हापुड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here