नई दिल्ली: दुनिया भर में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थिति मरकज की हैसियत तीर्थस्थल जैसी है, इसीलिए लॉकडाउन के बावजूद यहां 2000 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे, दिल्ली के निजामुद्दीन में बंगले वाली मस्जिद में तबलीगी जमात का मरकज है, तीन एकड़ से ज्यादा में फैले तबलीगी जमात के मरकज की सात मंजिली इमारत में करीब 10 हजार लोग एक साथ ठहर सकते हैं, इतना ही नहीं 6 हजार के करीब लोग एक साथ नमाज पढ़ते हैं, हर रोज यहां दोपहर और शाम को करीब दो हजार लोग हर रोज खाना खाते हैं, विदेश से आने वाले लोगों को नास्ता भी दिया जाता है, इसका सारा खर्च तबलीगी जमात मरकज उठाता है,
बंगले वाली मस्जिद में मौलाना इलियास कांधलवी ने 1927 में तबलीगी जमात का गठन किया था, इसीलिए इस जगह को तबलीगी जमात का मुख्यालय के तौर पर स्थापित किया गया, यहीं से देश और दुनिया भर के लिए जमातें निकलती हैं, तबलीगी जमात चंदे पर निर्भर नहीं है, अपना पैसा लगाते हैं और अपने पैसों से जाते हैं, तबलीगी जमात पूरी तरह से इस्लामी (धार्मिक) संगठन है, जो इबादत को अहमियत देता है, इस संगठन का मुस्लिम समाज के किसी आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से मतलब नहीं होता है, ये सिर्फ और सिर्फ इस्लाम का प्रचार मुसलमानों के बीच करती है,
तबलीगी जमात के सदस्यों में बड़ी तादाद मुसलमानों के कम पढ़े-लिखे तबके की है, हालांकि, बिजनेसमैन, इंजीनियर, डॉक्टर और साइंटीस्ट भी तबलीगी जमात से जुड़े हए हैं, तबलीगी जमात यानी मुस्लिमों में ऐसे लोगों का समूह जो धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित हो, ये इस्लाम की देवबंदी विचार धारा से प्रभावित और प्रेरित है,
इस्लाम के छह उसूल ही तबलीगी जमात का मुख्य मकसद
1, कलमा- ईमान यानी पूरी तरह खुदा पर भरोसा करना और नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना
2, नमाज- मुसलमान को दिन में पांच बार नमाज पढ़ना जरूरी
3, इल्म – इल्म ओ जिक्र यानी इस्लाम धर्म से संबंधित बातें करना और उन्हें सुनना
4, इकराम-ए-मुस्लिम- इसका मतलब है कि मुसलमानों का आपस में एक-दूसरे का सम्मान करना और मदद करना
5, इख्लास-ए-नीयत- इसका मतलब साफ है कि इंसान को नीयत का साफ होना चाहिए
6, दावत-ए-तबलीग- अपने कामों से दूर होकर खुद इस्लाम सीखना और लोगों को इस्लाम की दावत देना
तबलीगी जमात का काम
जमात शब्द का मतलब किसी एक खास मकसद से इकट्ठा होने वाले लोगों का समूह है, तबलीगी जमात के संबंध में बात करें तो यहां जमात ऐसे लोगों के समूह को कहा जाता है जो कुछ दिनों के लिए खुद को पूरी तरह तबलीगी जमात (इस्लाम की राह में) को समर्पित कर देते हैं, जमात के लोग गांव-गांव, शहर-शहर, घर-घर जाकर लोगों के बीच कुरान शरीफ और हदीस की सही जानकारी देते हैं, इसके अलावा कलमा, नमाज-रोजा के बारे में लोगों को सिखाते हैं, दिल्ली स्थिति तबलीगी जमात के मरकज से ही देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लिए तमाम जमातें निकलती हैं, हालांकि, कुछ जमातें जो चंद दिनों के लिए निकलती हैं, उन्हें स्थानीय स्तर से ही तय किया जाता है, जमात से लोग एक निश्चित समय के लिए जुड़ते हैं, कम से कम तीन दिन की जमात होती है, उसके बाद ये संख्या पांच दिन, 10 दिन, 40 दिन और चार महीने तक की होती हैं, इस अवधि के समाप्त होने के बाद ही वे अपने घरों को लौटते हैं और रोजाना के कामों में लगते हैं,
एक जमात यानी समूह में 8-12 लोग शामिल होते है, जिनमें दो लोग सेवा के लिए होते हैं, जो खाने-पीने की व्यवस्था करते हैं, हालांकि, जमात में जाने वाला शख्स पर मरकज कोई पैसा नहीं खर्चा करता है, ऐसे में जमात में जाने वाले शख्स को ही पैसा खर्चा करना होता है, हालांकि, वो मस्जिद में ठहरते हैं और वहीं सोते और खाते हैं, वो ना तो किसी के घर रुकते हैं और ना ही किसी से पैसा लेते हैं, जमात में शामिल लोग सुबह और शाम शहर में निकलते हैं और लोगों को नजदीकी मस्जिद में इकट्ठा होने के लिए कहते हैं, इसे घूमने को तबलीगी जमात की भाषा में गश्त कहा जाता है, जमात का एक मुखिया होता है जिसको अमीर-ए-जमात कहा जाता है, गश्त के बाद का जो समय होता है, उसका इस्तेमाल वे लोग नमाज, कुरान की तिलावत और जिक्र (प्रवचन) में करते हैं, हर रोज सुबह 10 बजे हदीश पढ़ते हैं,
तालीम और फजाइल-ए-आमाल
फजाइल-ए-आमाल जिसका मतलब हुआ अच्छे कामों के फायदे या खासियतें, फजाइल-ए-आमाल तबलीगी जमात के बीच पवित्र किताब है, उस किताब में उनके छह सिद्धांत से संबंधित बातें है, दोपहर की नमाज के बाद तबलीगी जमात से जुड़े लोग एक कोने में जमा हो जाते हैं, वहां कोई एक व्यक्ति फजाइल-ए-आमाल पढ़ता है और बाकी लोग ध्यान से सुनते हैं,
जमात कराती है इज्तिमा
तबलीगी जमात किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं लेती है, इसकी कोई भी अपनी बेवसाइट, अखबार या फिर टीवी चैनल नहीं है, जमात अपना एक अमीर यानी अध्यक्ष चुनती है, उसी के मुताबिक सारे काम या कार्यक्रम करती है, इसके बाद भी बिना प्रचार-प्रसार के तबलीगी जमात के लोग करोड़ों की भीड़ जुटा लेते हैं, साल में ये इज्तिमा करते हैं, पाकिस्तान के लाहौर के पास रायवंड में तबलीगी जमात का दूसरा मरकज है, यहां आमतौर पर अक्टूबर के महीने में इस इज्तिमा का आयोजन होता है, इसमें दुनिया भर के तब्लीगी जमात से जुड़े लोग शिरकत करते हैं, इसके अलावा बांग्लादेश में आमतौर पर साल के आखिर में आयोजित होता है, इस इज्तिमा में पूरा बांग्लादेश उमड़ पड़ता है, ऐसे ही भारत में हर साल एक बड़ा इज्तिमा होता है, इसके अलावा भोपाल में हर साल दिसंबर में इज्तिमा होता है
आभार: कबूल अहमद