Header advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सुनिश्चित कार्रवाई रही है

हापुड़ : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशानुसार जनपद के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए आज जनपद हापुड़ में विदेश से आए 35 लोगों में से 11 भारतीयों में एक व्यक्ति कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है एवं उनके संपर्क में आए 93 लोगों की पुष्टि हुई है जिसे सूचीबद्ध कर जांच /उपचार किया जा रहा है एवं ग्राम में अब तक कुल 3068 लोगों के सापेक्ष 2992 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने हेतु अनुरोध किया गया है तथा यह भी अवगत कराया गया है कि घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें एवं दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन / हैंडवाश से धोते रहें व चेहरे पर हाथ लगाने से पूर्व साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं। साथ ही सभी ग्राम वासियों से यह अपेक्षा की गई है कि कोई अन्य व्यक्ति भी थाईलैंड/तेलांगा से आए व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं तो वह स्पष्ट रूप से टीम को अवगत करा दें ताकि उनकी जांच हो सकें। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हापुड द्वारा ग्राम के 1 किलोमीटर में मजिस्ट्रेट, पुलिस, डॉक्टरों की टीम नामित व सफाई कर्मियों की टीम गठित कराकर समस्त ग्राम को सेनेटाइज एवं साफ-सफाई कराई गई है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं अन्य ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पूर्वान्ह 6:30 बजे से अपने निर्धारित स्थलों का भ्रमण सुनिश्चित करें, लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनपद में संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अब तक 4411 लोगों की जांच/ उपचार करते हुए उन्हें कोरनटाइन किया गया है। मेडिकल क्वारन्टीन में कुल 24 व्यक्तियों तथा आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति जो पॉजिटिव पाया गया है को रखा गया है। जनपद से आज 21 लोगों के सैंपल टेस्टिंग हेतु मेडिकल कॉलेज मेरठ भेजे गए है इसके अतिरिक्त जनपद में ऐसे लोग जो अन्य जनपद व प्रदेश से आए हैं

उनके विभिन्न माध्यमों से आगमन होने के कारण उनके रहने खाने को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में स्थापित महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर, आरएसके डिग्री कॉलेज सिंभावली, बिगब्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा व पशुपति इंस्टिट्यूट ऑफ स्टडीज नंदपुर- बासतपुर को अधिग्रहित करते हुए संस्थानों को साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा द्वारा दी गई हैं। जिला सूचना अधिकारी हापुड़।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *