https://twitter.com/mkatju/status/1249541952984338433?s=20
काटजू का ये ट्वीट वायरल हो रहा है ”मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया”’ अगर भगवान हैं तो वह कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देते – उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि इससे पहले काटजू ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विरोध किया था.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में लॉकडाउन खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. अभी तक कोरोना वायरस से 8447 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 273 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 765 मरीज ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुईं हैं. देशभर में करीब 90 डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
No Comments: