Header advertisement

लॉकडाउन: अहले सुन्नत अकादमी ट्रस्ट की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचाए 100 किट

नई दिल्ली: देश में कोरोना के चलते अचानक लगाया लॉकडाउन गरीब जनता और प्रवासी मजदूरों पर सबसे ज्यादा भारी पड़ा है, इन बेसहारा और भूखी जनता की मदद करने के लिए अहले सुन्नत अकादमी ट्रस्ट आगे आए, यह ट्रस्ट जब से लॉकडाउन लगा है तभी से जिसके पास खाना के समान नही है, उन्हें समान पहुंचा रही है, अहले सुन्नत अकादमी ट्रस्ट ने आज जैतपुर, बाबरपुर, मीठापुर, शामिलपुर और मदनपुर में 100 किट घर घर जाकर जरूरतमंदों को दी, और दो या तीन दिन बाद 250 किट जरूरतमंदों को और दी जाएगी,

ये संस्था (अहले सुन्नत अकादमी ट्रस्ट  ) 2002 से जगह जगह पर जाकर जरूरतमंदों की मदद का काम करती है दा हिंद न्यूज की चीफ एडिटर अब्दुल माजिद निजामी ने संस्था के कोषाध्यक्ष मोहम्मद शिराज से बता की, मोहम्मद शिराज ने बताया कि हम सब की ये ही कोशिश रहती है कि हम जरूरतमंदों की मदद कर सके, मोहम्मद शिराज के मुताबिक जरूरतमंदों के काम आना ही सबसे बड़ा नेक काम है, जैसा कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है हम किसी ना किसी की थोड़ी बहुत मदद करते रहे, तो इससे हमे बहुत सकुन मिलता है   

इस अवसर पर अहले सुन्नत अकादमी ट्रस्ट के सदर अतीकुर रहमान (बाबू), नायब सदर मोहम्मद यासीन, सचिव सईद अली, मोहम्मद शिराज कोषाध्यक्ष अदनान खान, सदस्य जफरुद्दीन बरकाती, शहजाद अहमद, मौजूद राही, साहिब अली आदि मौजूद रहे

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *