नई दिल्ली: असम में हुए भूस्खलन में लगभग 20 लोग मारे गए हैं, मारे गए लोगों में ज़्यादातर लोग दक्षिण असम की बराक घाटी के हैं, कई दूसरे लोग घायल भी हुए हैं, इस इलाक़े में पिछले दो दिनों में बहुत बारिश हुई है, कछार, हैलाकांडी ज़िले और करीमगंज में 6 लोगों की मौत हो गई है, राहत व बचाव कार्य जारी है, पुलिस, स्थानीय प्रशासन व दूसरे लोग पहुँच चुके हैं,
कछार के ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के प्रोजेक्ट अफ़सर शमीम अहमद लस्कर ने ‘द असम ट्रिब्यून’ से कहा है कि कछार में कम से कम 7 और करीमगंज में 6 लोगों की मौत मंगलवार को हुई है, उन्होंने कहा, ‘मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं, हमने एसडीआरएफ़ को राहत व बचाव कार्य के लिए भेज दिया है, असम राइफ़ल्स भी इससे जुड़ेगा,’ कालियागंज ज़िले के करीमपुर में 6 लोगों की मौत की ख़बर है
No Comments: