Header advertisement

पार्किंग विवाद: दिन दहाड़े दुकानदार को गोली मारकर किया घायल

शमशाद रज़ा अंसारी

थाना सिहानी गेट क्षेत्र के  नंदग्राम में पार्किंग विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। विवाद में दुकान संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली दुकान संचालक के पैर में लगी। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत ख़तरे से बाहर बताई गयी है।घायल युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे तरुण नागर की क्षेत्र में ही परचून की दुकान है। पास में ही रहने वाले राहुल त्यागी नामक युवक से उनके पुत्र की कल शाम किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी।

आज सुबह उनका बेटा तरुण जब दुकान खोल रहा था तभी आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ आया और तरुण पर फायर कर दिया। फायर की आवाज से आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। भीड़ एकत्रित होती देख आरोपी फरार हो गए। तुरंत ही तरुण को यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है।एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि पीडि़त पक्ष की ओर से तहरीर दी जा रही है। आरोपी की पहचान बताई गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए तुरंत ही दो टीमों को लगाया गया है। जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश ने बताया कि स्कूटी एवं कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली युवक की जांघ में लगी है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *