शमशाद रज़ा अंसारी

जनपद में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर तहसील मोदीनगर के अंतर्गत संबंधित राशन विक्रेता एवं खरीदने वाले व्यापारी पर जिला प्रशासन पुलिस एवं संबंधित विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों पर कार्यवाई करते हुये गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही 98 कुंटल राशन के साथ संबंधित ट्रक को भी थाने में बंद कर दिया गया है।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को संबंधित राशन डीलर के संबंध में विश्वस्त सूत्रों से राशन का अनाज बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जिलाधिकारी ने इस संबंध में तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार मोदीनगर को जिलाधिकारी से रात लगभग 10:00 बजे प्राप्त सूचना के उपरांत उनके द्वारा पूर्ति निरीक्षक मोदीनगर तथा भोजपुर पुलिस के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मौके पर मोहम्मदपुर सुजानपुर में राशन डीलर राजकुमार द्वारा हेमंत निवासी पिलखुआ को कालाबाजारी द्वारा सरकारी राशन लगभग 98 कुंतल ट्रक में भरकर के बेचा जा रहा था।

जिसको मौके पर पकड़ लिया गया तथा सामान लदा हुआ ट्रक एवं राजकुमार राशन डीलर मोहम्मदपुर सुजानपुर तथा बड़ेला एवं खरीददार हेमंत निवासी पिलखुआ को गिरफ्तार कर थाना भोजपुर की हवालात में बंद कर दिया गया। उक्त लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जनपद के समस्त सरकारी राशन विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी देते हुए सचेत किया है कि यदि पूरे जनपद में कहीं पर भी सरकारी राशन की कालाबाजारी मिली तो उनके विरूद्ध भी इसी प्रकार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here