नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आई है, गैलवान घाटी में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान कल रात दोनों ही पक्षों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई, चीन के हमले में भारत के तीन सैनिक शहीद हो गए, शहीदों में एक अफसर और दो सैनिक शामिल हैं,


असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल किया कि अगर ये हुआ है तो सरकार को तुरंत सफाई देनी चाहिए और देश को मामले की सच्चाई बताना चाहिए, ओवैसी ने ट्वीट कर पीएमओ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मुद्दे पर बयान जारी करने को कहा है, इसके अलावा ओवैसी ने लिखा,”भारत उन 3 वीर शहीदों के साथ खड़ा है, जिन्हें चीन ने आज शहीद कर दिया, मेरी संवेदनाएं कर्नल और 2 बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ है, सामने से कमांडिंग ऑफिसर लीड कर रहे थे, सरकार को इन हत्याओं का बदला लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं था,”

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, गैलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया, इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए,” गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गैलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे, यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गैलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here