नई दिल्ली: बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं, राज्य के पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरी है, सबसे ज़्यादा मौतें गोपालगंज जिले में हुई हैं, यहां अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद दरभंगा में 5, सिवान में 6, मधुबनी और पश्चिमी चंपारण जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है,
इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 5, बाका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चंपारण में 2, समस्तीपुर में 1, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2,, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, बक्सर में 2, औरंगाबाद में 3, शिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मौत हुई है,
सीएम नीतीश कुमार ने हर शोकाकुल परिवार को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है, न्यूज़ 18 के मुताबिक़, गोपालगंज के सब डिवीजनल अफ़सर उपेंद्र पाल ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तो लोग खेतों में काम कर रहे थे, उन्होंने कहा कि बरौली और ऊचकगांव में 4-4 मौतें हुई हैं, अधिकारियों के मुताबिक़, सिवान के हुसैनगंज ब्लॉक में 2 और सिवान और बरहरिया ब्लॉक में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है