Header advertisement

UP Board Result: 10वीं बोर्ड में 83.31% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी

नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का नतीजा घोषित हो चुका है, 10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने जारी किए, स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं,  उप मुख्यमंत्री का कहना है कि इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा, बता दें कि 10वीं बोर्ड में 83,31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, साथ ही लड़कियों का रिजल्ट 10वीं और 12वीं दोनों में ही लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है,  दिनेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश में 52 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, उन्होंने कहा कि 21 दिनों में कॉपियों की जांच करना किसी चुनौती से कम नहीं था,

शर्मा ने बताया कि इस बार एक साथ 18 फरवरी को 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हुई थीं, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी,

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे करें चेक?


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults,nic,in पर जाएं,


इसके बाद अगर 10वीं का परिणाम देखने के लिए 10वीं और 12वीं का परिणाम देखने लिए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें,


इसके बाद अपना रोल नंबर और बाकी जानकारियां दर्ज करें,


इसके बाद आपको रिजल्ट शो हो जाएगा,

2019 में, 10 लाख के करीब छात्र हिंदी परीक्षा में फेल हो गए थे और 7 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 और 12 में अपनी गणित की परीक्षा में फेल हो गए थे, साथ ही 80,07 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी, वहीं 70,06 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की थी, कानपुर के गौतम रघुवंशी 10वीं बोर्ड में 97,17 प्रतिशत अंक लाकर और तनु तोमर 12वीं कक्षा में 97,8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप रहे थे

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *