शमशाद रज़ा अंसारी
गाजियाबाद के पटेलनगर क्षेत्र से शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में लापता हुए बिल्डर की कार शनिवार शाम मुज़फ्फरनगर के तितावी क्षेत्र स्थित एक बाग में खड़ी मिली। बिल्डर के अपहरण की आशंका के चलते गाजियाबाद पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कार की छानबीन की। तमाम प्रयासों के बाद भी बिल्डर का अभी तक कोई सुराग नही मिला है।गाजियाबाद के पटेलनगर निवासी विक्रम त्यागी बिल्डर हैं। वह जीडीए के ठेके भी लेते हैं। शुक्रवार शाम करीब आठ बजे ऑफिस से लौटते समय विक्रम त्यागी संदिग्ध हालात में कार समेत लापता हो गए थे। उनका मोबाइल भी तभी से स्विच ऑफ आ रहा है।
परिजनों द्वारा रात भर तलाश के बाद भी बिल्डर का सुराग नहीं मिला। थक हार कर परिजनों ने गाजियाबाद पुलिस को उनकी गुमशुदगी की सूचना दी। शनिवार सुबह गाजियाबाद पुलिस ने बिल्डर के मोबाइल व कार की लोकेशन चेक की तो कार तितावी क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर शनिवार शाम गाजियाबाद पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमें तितावी थाने पँहुचीं। जिसके बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा तितावी पुलिस को साथ लेकर कार की तलाश की गई तो बिल्डर की इनोवा तितावी के पास स्थित एक बाग में खड़ी मिली। पुलिस को बिल्डर का अभी तक कोई सुराग नही मिला है। विक्रम त्यागी के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।
No Comments: