नई दिल्ली: फुटबॉलर के जादूगर मेस्सी ने इतिहास रच दिया है, लियोनेल ने अपने प्रोफेशनल करियर का 700वां गोल किया, ला लीगा में मंगलवार देर रात को बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड के बीच में मुक़ाबला खेला गया, इस मैच में मिली पेनल्टी को भुनाते हुए मेस्सी ने अपने करियर का 700वां गोल कर इतिहास रच दिया, मेस्सी ने 700वें गोल के साथ अपने करियर में एक नए माइलस्टोन हासिल कर लिया है, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अर्जेंटीना और क्लब फुटबॉल में बार्सिलोना की तरफ से किये गए गोल को जोड़कर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मेस्सी 700 गोल के आंकड़े तक पहुंचे, मेस्सी ने 24 जून को ही अपना 33वां बर्थड़े सेलिब्रेट किया है, एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ मंगलवार देर रात को हुए मैच में खेल के 50 वी मिनट पर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाया था मेस्सी ने लेकिन मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई ,
700 गोल तक पहुंचने के लिए मेस्सी ने 860 मैच खेले हैं, प्रोफेशनल फुटबॉल में सबसे ज़्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बीकन के नाम है, उन्होंने अपने करियर में 805 गोल किये थे, ब्राज़ील के महान फुटबॉल खिलाड़ी रोमारियो और फुटबॉल सम्राट पेले इस लिस्ट में 772 और 767 गोल के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है,
हंगरी के लेजेंड फ्रेंक पुस्कस और जर्मनी के गार्ड मुलर 746 और 735 गोल के साथ इस तालिका में सबसे ऊपर के 5 खिलाड़ियों में शामिल है, मेस्सी की तुलना इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज़्यादा क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ की जाती है, सबसे ज्यादा गोल करने की रेस में रोनाल्डो मेस्सी से थोड़ा ही आगे हैं, रोनाल्डो ने अब तक प्रोफेशनल करियर में 725 गोल किये है, हालांकि रोनाल्डो ने प्रोफेशनल फुटबॉल में एक हजार से ज्यादा मैच खेले हैं
No Comments: