नई दिल्ली: कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे आखिरकार गिरफ्तार हो गया है, पुलिस ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के महाकाल मंदिर में वो संरेंडर करना चाहता था, लेकिन पहले ही पुलिस को जानकारी दे दी गई, इस मामले में एमपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, यूपी पुलिस ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी की खबरों को सही बताया है, वहीं सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है,
मिली जानकारी के अनुसार दूबे महाकाल मंदिर में पूजा एवं दर्शन के लिए लगी लाइन में लगा था, उसने चिल्ला-चिल्ला कर खुद को विकास दुबे बताया, इसके बाद मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ा और पुलिस को इसकी दी सूचना दी, महाकाल थाना पुलिस व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर थाने नहीं बल्कि कंट्रोल रूम तरफ लेकर गई, यह पुलिस कंट्रोल रूम फ्रीगंज इलाके में स्थित है,
दुबे ने सुनियोजित तरीके से आत्मसमर्पण किया है, उसने गुरुवार को महाकाल मंदिर में जाकर पर्ची कटाई, इसके बाद मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने उसे गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के बाद विकास ने उज्जैन में मीडिया को भी बुलाया है, मालूम हो कि कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के दौरान हुए खूनी संघर्ष में सीओ सहित पुलिस के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, अपराधियों ने पुलिस बल को चारों ओर से घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी और आठ जवानों को मौत के घाट उतार दिया था
No Comments: