मुज़फ़्फ़रपुर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जहाँ सरकार ने कमर कस रखी है। वहीँ देश भर में हजारों स्वयं सेवी संस्थाएं भी सरकार के कदम से कदम मिलाकर जनसेवा में लगी है। कोई राशन बाँट रहा है तो कोई दवाईयां बाँट रहा, कई संस्थाएं लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसीक्रम में आज मुज़फ़्फ़रपुर में लक्ष्य मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नेश सिंह के निर्देश पर लक्ष्य मिशन की टीम ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया तथा मास्क का वितरण किया। मास्क का वितरण लक्ष्य मिशन के राष्ट्रीय सचिव नितेश सिंह के साथ माधव शिवराम के द्वारा किया गया जिसमें संस्था के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।लक्ष्य मिशन कोरोना काल में बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी राशन भोजन एवं अन्य सामग्रियों का वितरण निरंतर कर रही है।
No Comments: