Header advertisement

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटों में आए 28,637 मामले, 551 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, अमेरिका और ब्राजील के बाद हर दिन सबसे ज्यादा मरीज भारत में आ रहे हैं, आज पहली बार 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 49 हजार 553 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 34 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 637 नए मामले सामने आए और 551 मौतें हुईं,

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है, अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है, लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है, भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,355,646), ब्राजील (1,840,812) में हैं, देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है,

राज्यवर आंकड़ें

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार163930
2आंध्र प्रदेश2723514393309
3अरुणाचल प्रदेश3411252
4असम15536915035
5बिहार1537310685131
6चंडीगढ़5554137
7छत्तीसगढ़3897307017
8दिल्ली110921876923334
9गोवा2368142812
10गुजरात40941286492032
11हरियाणा2058215394297
12हिमाचल प्रदेश118290811
13जम्मू कश्मीर101565895169
14झारखंड3613224323
15कर्नाटक3621614716613
16केरल7438396329
17लद्दाख10779281
18मध्य प्रदेश1720112679644
19महाराष्ट्र24660013698510116
20मणिपुर15938430
21मेघालय207662
22मिजोरम2271500
23ओडिशा125268360 61
24पुद्दुचेरी133769018
25पंजाब75875040195
26राजस्थान2374817869503
27तमिलनाडु134226859151898
28तेलंगाना3340220919348
29त्रिपुरा194913752
30उत्तराखंड3417271846
31उत्तर प्रदेश3509222689913
32पश्चिम बंगाल2845317959906
भारत में कुल मरीजों की संख्या84955353462022674

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 92 हजार 258 कोरोना के एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है, यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *