नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी उठा-पटक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है, राज्य का सत्ता संग्राम अब गंभीर होता जा रहा है, इस बीच शनिवार को प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि विधायक खरीद-फरोख्त ऑडियो टेप मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है, विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है.
आलोक त्रिपाठी ने बताया कि महेश जोशी ने 10 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि विधायकों को लालच दिया जा रहा है, हालांकि उस शिकायत में किसी का नाम नहीं था, लेकिन शुक्रवार को उनका बयान लिया गया, उन्होंने ऑडियो क्लिप प्रस्तुत की और अपने बयान में भंवर लाल शर्मा, संजय जैन और गजेंद्र सिंह का नाम लिया है, त्रिपाठी ने कहा कि एफआईआर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 7 ए के तहत दर्ज की गई है, ऑडियो क्लिप सत्यापन के लिए एफएसएल को भेजे जाएंगे, रिपोर्ट आने के बाद कथित लोगों की आवाज की जांच की जाएगी.
कांग्रेस ने दो ऑडियो टेप जारी कर आरोप लगाए हैं कि इसमें सचिन पायलट के करीबी विधायक भंवरलाल शर्मा से बातचीत है, यह भी कहा गया है कि भाजपा सचिन पायलट खेमे के विधायकों के साथ मिलकर अशोक गहलोत की सरकार को गिराने के लिए साजिश रच रही है.
No Comments: