Header advertisement

ENG Vs IRA वनडे सीरीज आज से: कोरोना के बीच 138 दिन बाद वनडे की वापसी, इंग्लैंड की टीम में दिखाई देंगे युवा चेहरे

नई दिल्ली : इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ आज (30 जुलाई) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी, सीरीज का पहला वनडे साउथेम्प्टन में भारतीय समयानुसार शाम 6,30 बजे से खेला जाएगा, इस मुकाबले के साथ ही आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज हो जाएगा, सीरीज के तीन मैच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनका आयोजन 30 जुलाई, एक और चार अगस्त को होगा, आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के बारे में.

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग बिल्कुल नई वनडे प्रतियोगिता है, जो अगले दो साल तक चलेगी, आईसीसी ने सोमवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की घोषणा की, जिससे 2023 में होने वाले पुरुष विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला होगा, सुपर लीग का आगाज विश्व चैम्पियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के साथ होगा.

वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है, दरअसल, नीदरलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है, मेजबान भारत और सात शीर्ष टीमों को वर्ल्ड कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा, जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वालिफाई करने में कामयाब नहीं होंगी, वे क्वालिफायर 2023 में पांच एसोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी, इनमें से दो टीमें उसी साल भारत में होने वाले 10 टीमों के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

सुपर लीग में प्रत्येक टीम तीन मैचों की चार सीरीज स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी, प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए 5 अंक दिए जाएंगे, हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा, टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी, दो या अधिक टीमों के समान अंक होने पर स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं.

टीमें सुपर लीग के अलावा भी एक-दूसरे के बीच द्विपक्षीय वनडे मैच खेलेंगी, कुछ मामलों में वे एक सीरीज में चार या पांच मैच खेल सकते हैं, लेकिन केवल तीन पूर्व-निर्धारित मैचों को सुपर लीग अंक के लिए गिना जाएगा, सभी एकदिवसीय मैचों में ICC ODI टीम रैंकिंग की गणना जारी रहेगी, आईसीसी ने घोषणा की है कि सभी फ्रंट-फुट नो-बॉल का फैसला थर्ड अंपायर करेगा, साथ ही धीमी ओवर दरों के लिए अंक काटे जाएंगे.

सुपर लीग 1 मई 2020 से शुरू होने वाली थी, जिसका समापन 31 मार्च 2022 को होना था, कोविड-19 महामारी की वजह से कुछ सीरीज को स्थगित करना पड़ा, जिसमें नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज भी शामिल थी, आने वाले दिनों के लिए अन्य सीरीज पर चर्चा जारी है, 2023 में भारत में प्रस्तावित वनडे वर्ल्ड कप मार्च-अप्रैल की जगह नवंबर में खेला जाएगा, ताकि क्वालिफाइंग प्रकिया के लिए समय मिल सके.

ENG Vs IRA:रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *