Header advertisement

बलिया : अखिलेश यादव ने स्वर्गीय घूराराम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- “समाजवादी पार्टी को ताकत देने के लिए कर दी थी दिन रात एक”

बलिया (यूपी) : स्वर्गीय माननीय घूराराम की श्रद्धांजलि सभा में पुज्य भंतो (बौद्ध भिक्षुक) द्वारा परित्राण एवं शांति पाठ किया गया, श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम ग्राम पहाड़पुर पो चिलकहर जिला बलिया में आयोजित किया गया, इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके पुत्र सुबाष चंद राम से वीडियोंकाॅलिंग पर बात की तथा घूराराम जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की, उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि घूराराम की चिंता रहती थी, वह समाज का ज्यादा से ज्यादा भला कर सके.

घूराराम ने समाजवादी पार्टी को ताकत देने के लिए दिन रात एक कर दिया था, अखिलेश यादव ने कहा कि घूराराम के योगदान को समाजवादी पार्टी कभी भूला नहीं सकती, उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी में उनका हमेशा सम्मान रहेगा.

घूराराम राज्य सरकार के मंत्री रहे, वे कर्मठ और लोकप्रिय नेता थे, 1993, 2002 और 2007 में जनपद बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे, श्री घूराराम 26 अगस्त 2019 को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे, उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व में निष्ठा रखते हुए अपने समाज में विशेष तौर पर काम कर समाजवादी पार्टी को ताकत बढ़ायी थी, उनके निधन से समाजवादी पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है.

श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेतागण सर्वश्री संग्राम सिंह यादव पूर्व विधायक, नारद राय पूर्व मंत्री, मिठाई लाल भारती वरिष्ठ नेता, राज मंगल यादव जिलाध्यक्ष, मु. रिजवी साहब पूर्व मंत्री, सनातन पाण्डेय पूर्व विधायक, जय प्रकाश अंचल पूर्व विधायक, गोरख पासवान पूर्व विधायक, छोटे लाल राजभर पूर्व विधायक, सुभाष यादव पूर्व विधायक तथा आद्या शंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे तथा घूराराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर सुबाश राम, डाॅ0 संतोष कुमार अनुराग, सूर्यकांत, आदित्य गर्ग, अभय कुमार कौशल, अजय कुमार गर्ग आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ब्यूरो रिपोर्ट, बलिया

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *