Header advertisement

देश: गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- ‘जो संपर्क में आए, वो जांच कराएं’

नई दिल्ली : अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, अमित शाह ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच करवाया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं.

थोड़ी देर पहले ही अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं,’ कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाम 4,24 मिनट पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए, उन्हें मेदांता के 14वें फ्लोर पर रूम नंबर 4710 में रखा गया है, डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चलेगा.

रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री के जल्द शीघ्र होने की कामना करते हुए लिखा कि अमित शाह जी, आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है, कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है, आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उनके स्वास्थ्य ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘अमित शाह जी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर उसी ऊर्जा के साथ देश की सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, ‘गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना टेस्ट होने की जानाकारी मिली, मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं, मेरी प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ है, नितिन गडकरी ने लिखा कि हम सभी आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं, सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, अमित शाह जी आपके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हम सब चिंतित है, ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं.

प्रकाश नड्डा ने लिखा, ‘माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं,’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा मैं गृहमंत्री अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.

वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘आपने हमेशा आगे बढ़ कर हरेक चुनौती का सामना किया है, आपके वजह से ही दिल्ली में कारोना रोकने की दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है जिससे इसकी रोकथाम में सफलता मिली, हमें पूर्णविश्वास है कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे, बहुत बहुत शुभकामनाएं, वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘गृहमंत्री अमित शाह, शीघ्रतम-शीघ्र स्वस्थ हों, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *