नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में नीतिश सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफ़ारिश कर दी है, इसे लेकर विवाद और बढ़ सकता है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से मना कर चुकी है, सीएम नीतीश ने न्यूज चैनल से कहा, ‘बिहार के डीजीपी से बातचीत में सुशांत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच कराने की बात कही है, इसके बाद इस मामले की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश करने का फ़ैसला लिया गया है,’ नीतीश ने कहा, ‘हम इस बात को शुरू से ही कह रहे थे लेकिन हम तभी सिफ़ारिश कर सकते थे, जब सुशांत के पिता की ओर से इस बारे में सहमति मिल जाती.

सुशांत की आत्महत्या को डेढ़ महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इस मामले में मुंबई पुलिस को कोई ठोस सफलता हासिल नहीं हुई है, इसीलिए, इसकी सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी, इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र के बीच इस मामले में लड़ाई तब सड़क पर आ गई थी, जब जांच करने बिहार से मुंबई पहुंचे आईपीएस अफ़सर विनय तिवारी को रविवार को क्वारेंटीन कर दिया गया था, तिवारी को 15 अगस्त तक के लिए क्वारेंटीन किया गया है, नीतीश इस पर नाराज हुए थे, विवाद बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने पत्रकारों से कहा था, ‘बिहार पुलिस को इस मामले में जांच करने का कोई अधिकार नहीं है, हम इस मामले में क़ानूनी राय ले रहे हैं, हमने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है लेकिन शिकायतकर्ता यानी सुशांत के पिता अब तक हमारे पास नहीं आए हैं,’  कमिश्नर ने कहा, ‘किसी भी अफ़सर को क्वारेंटीन करने में मुंबई पुलिस की कोई भूमिका नहीं है, यह बीएमसी ने किया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कमिश्नर ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से उनका नाम जोड़े जाने से बहुत परेशान थे, यह पता चला है कि सुशांत गूगल पर सर्च कर रहे थे कि दिशा की मौत को लेकर छपे आर्टिकल्स में उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है, उन्होंने आत्महत्या वाली घटना से पहली रात को भी दो घंटे तक इस बारे में गूगल पर सर्च किया था, इसके अलावा उन्होंने पेनलैस डैथ, सिज़ोफ़्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर को भी सर्च किया था,’ दिशा ने सुशांत की मौत से 5 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी,  उन्होंने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था क्योंकि वह ख़ुद भी अवसाद में थीं, सुशांत की बहन ने अपने बयान में कहा है कि कि उनकी बेटी अकेली थी और उसके एग्जाम्स थे, इसलिए वह भी 13 जून को सुशांत के घर से चली गई थीं,’

कमिश्नर ने कहा, ‘रिया और सुशांत के रिश्ते को लेकर भी जांच की जा रही है, रिया का सुशांत के घर वालों के साथ कुछ विवाद था और हमने दो बार रिया का बयान दर्ज किया है,’ सुशांत राजपूत ने बीती 24 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी, बिहार सरकार में शामिल बीजेपी के दर्जनों विधायकों, मंत्रियों व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद अजय निषाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य की पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच करने में सक्षम है और केस को ट्रांसफर किया जाना, मुंबई पुलिस के लिए अपमानजनक होगा, इस मामले में सुशांत के पिता ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री को पत्र भी दिया था, जिसमें निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी थी, उन्होंने पटना में एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई थी, उन्होंने एक्ट्रेस पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों को ट्रांसफर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here