जोधपुर (राजस्थान) : राजस्थान के जोधपुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हो गई है, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, साथ ही पुलिस प्रशासन के हाथ- पांव फुल गए हैं, वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला देसू थाने के लोड़ता क्षेत्र का है, कहा जा रहा है कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया जहरीली गैस या जहर खुरानी से मौत की आशंका बताई जा रही है, देचू थाना अधिकारी हनुमानाराम मौके पर पहुंचे गए हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई