सैय्यद इकराम
आजाद समाज पार्टी के वजूद में आते ही बीएसपी के कई लीडर बीएसपी छोड़ के एएसपी में शामिल हो गए हैं. उन में से बहुजन माज पार्टीसे जनपद हापुड़ के नेता वसीम चोधरी हैं जिन्हों ने एएसपी का दमन सम्भाला है, सलाई के रहने वाले और वार्ड नंबर 11 से जिला पंचायत के प्रत्याशी वसीम चौधरी ने बताया की चंद्रशेखर आज़ाद की नीतियों से प्रभावित होकर चंद्रशेखर आज़ाद के हाथों बहुजन समाज पार्टी छोड़कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है.
वसीम ने बताया की इस प्रोग्राम में पार्टी ज्वाइन कराने वालों में गुलज़ार सिद्दीकी, रविंद्र भाटी, हाजी सबील, कमाल मंसूरी अफ़ज़ल चौधरी, वसीम मेवाती, पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष हापुर एडवोकेट कामरान चौधरी, सूफ़ी इकराम जिला सचिव हापुड़ अफजाल चौधरी सेक्टर महासचिव बसपा हापुड़ मौजूद रहे.
वसीम चौधरी ने बताया बहुजन समाज पार्टी अपने मिशन से भटक गई है और बाबा साहब मान्यवर कांशीराम के मिशन को पूरा करने के लिए चंद्रशेखर की नीतियों से प्रभावित होकर सर्व समाज में भाईचारा बनाने के लिए आज़ाद समाज पार्टी का दामन थामा.
No Comments: