नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत ही नहीं बल्कि एक बड़ी आर्थिक समस्या सामने खड़ी है। इसकी वजह से ना जाने कितने प्रवासी, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों का रोजगार छिन गया है। इन्ही में से एक सेक्स वर्कर्स भी है जिन पर कोरोना वायरस की वजह से काफी असर पड़ा है। दिल्ली के जीबी रोड पर रहने वाले हज़ारों सेक्स वर्कर कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन में संघर्षमय जीवन बिताने को मजबूर हैं।
रविवार शाम तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय द्वारा संचालित राधिका प्रहलाद फाउंडेशन ने जीबी रोड पर रहने वाले 3,000 सेक्स वर्कर्स के लिए राशन किट की व्यवस्था की। इन किटों में कच्चा राशन, सेनेटरी नैपकिन, बच्चों का भोजन, दूध पाउडर, साबुन, सैनिटाइजर आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: