मुरादाबाद (यूपी) : थाना मझोला क्षेत्र में बदमाशों ने आकांक्षा मारुति कार शोरूम के गनमैन शाकिर अली की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, शोरूम के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद एसपी एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, प्राथमिक जांच में रंजिशन हत्या की बात कही जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
मारुति शोरूम के स्वामी अमित गोयल के अनुसार मृतक गनमैन शाकिर 2008 से उनके यहां नौकरी कर रहा था, जिस समय यह घटना हुई, उस समय शोरूम में मृतक के अलावा दो अन्य गार्ड भी डयूटी दे रहे थे, लेकिन, वो घटना को लेकर खामोश है, शोरूम से कुछ ही दूरी पर मझोला थाना मौजूद है.
मुरादाबाद मंडल के मारुति का सबसे बड़ा कार शोरूम है, शोरूम पर गार्ड की हत्या रात ढाई बजे हुई है, सोते समय गोली मारी गई है, गोली मारे जाने ने बाद गार्ड ने घर पर फोन कर खुद को गोली मारे जाने की जानकारी दी, घटना की सूचना मिलने पर गनमैन का बेटा शाहरुख और पत्नी सबसे पहले मौके पर पहुंचे इसके बाद उसके अन्य परिवार वाले भी आ गए घायल गनमैन को साईं अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुच गया, जिसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया है,एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि घटना के तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ब्यूरो रिपोर्ट– मों. सलमान, मुरादाबाद
No Comments: