Header advertisement

अलीगढ़ : BJP विधायक और एसओ में हुई जबरदस्त मारपीट का वायरल वीडियो के बाद, मामले में आया नया ट्विस्ट

अलीगढ़ (यूपी) : बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी थानाध्यक्ष अनुज सैनी के बीच हुई कपड़ा फाड़ जंग में एक नया वीडियो सामने आने के बाद ट्विस्ट आ गया है, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थानेदार विधायक राजकुमार सहयोगी से पूछ रहा है कि उन्होंने उसके साथ क्यों मारपीट की और वर्दी फाड़ी, इस वीडियो में विधायक इस बात से इनकार करते हुए भी नहीं दिख रहे हैं कि उन्होंने उसे नहीं मारा, अब इस वायरल वीडियो के बाद विधायक पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

क्योंकि बुधवार को विधायक ने थानाध्यक्ष पर उनके साथ मारपीट और कपडे फाड़ने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीएम योगी ने मामले में डीजीपी पर प्रभावी कार्रवाई का आदेश दिया था, इसके बाद थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए एएसपी ग्रामीण का तबादला कर दिया गया, इतना ही नहीं आईजी रेंज को गुरुवार तक मामले में रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है.

हालांकि इस नए वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, दरअसल, विधायक का आरोप है कि गौंडा थाने में उनके साथ मारपीट करके उनके कपड़े फाड़ दिए गए, उधर थाने के अंदर विधायक के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही तमाम भाजपा नेता थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे, सुरक्षा के लिहाज से थाने पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स को तैनात की गई.

ये है पूरा मामला

विधायक राजकुमार का आरोप है कि कार्यकर्ता की ओर से कई दिन पूर्व दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाय थानाध्यक्ष ने कल पैसे लेकर उलटा उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, इस मामले को लेकर वह एसओ से बात करने आये थे, विधायक का आरोप है कि इस दौरान एसओ ने अभद्रता की और एसओ समेत 3 दरोगाओं ने मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए, फिलहाल इस मामले की जांच करके IG अलीगढ़ को 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देनी है.

ब्यूरो रिपोर्ट- अलीगढ़

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *