नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि एमसीडी में भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की जनता बारिश में सड़क पर परेशान होती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा करने की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन सफाई का बजट भाजपा नेताओं की जेब गर्म करने में चला जाता है। आने वाले निगम चुनाव में इस बार दिल्ली की जनता भाजपा नाम के कचरे को झाड़ू मारकर साफ कर देगी.
पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने कहा यदि भाजपा शासित नगर निगम के भ्रष्टाचार को खुली आंखों से देखना है, तो आप इस समय भाजपा शासित नगर निगम के निकम्मेपन के कारण सड़कों पर नाले के जरिए बहता हुआ देख सकते हैं.
उन्होंने बताया कि डीएमसी एक्ट-1957, सेक्शन 32 कहता है कि पूरी दिल्ली को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसी दिल्ली वाले ने निगम के किसी कर्मचारी को अपने क्षेत्र की नाली से गाद निकालते हुए, कीचड़ निकालते हुए, उसकी सफाई करते हुए देखा है, इसका जवाब ना में ही मिलेगा। ऐसा भी नहीं है की साफ सफाई की जो प्रक्रिया है, वह मात्र काल्पनिक हो या उसके लिए बजट एलोकेट ना होता हो। साफ सफाई की प्रक्रिया भी होती है और उसके लिए बजट एलोकेट भी किया जाता है। परंतु यह सारा का सारा बजट का पैसा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जेब गर्म करने में चला जाता है.
दिलीप पांडे ने बताया कि दिल्ली की लगभग 98 प्रतिशत सड़कों से जुड़ी नालियों की सफाई करने की जिम्मेदारी भाजपा शासित नगर निगम की है। इन 98 प्रतिशत सड़कों से जुड़ी नालियों के लिए जो बजट एलोकेट होता है, उसका सारा पैसा भारतीय जनता पार्टी के नेता खा जाते हैं और दिल्ली की जनता को बारिश के मौसम में सड़क पर परेशान होने के लिए छोड़ देते हैं। मैं आम आदमी पार्टी की ओर से यह संदेश देना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के निकम्मेपन को बहुत बर्दाश्त कर लिया है। भाजपा शासित नगर निगम के पास मात्र एक ही जिम्मेदारी है, दिल्ली की साफ सफाई करने की और वह काम भी ना करके भाजपा शासित नगर निगम ने अपने निकम्मेपन और नकारेपन को सत्यापित कर दिया है.
दिलीप पांडे ने कहा कि आने वाले निगम के चुनावों में इस बार दिल्ली की जनता मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट बन चुकी दिल्ली नगर निगम में से भारतीय जनता पार्टी नाम के कचरे को झाड़ू मार कर साफ कर देगी.
रिपोर्ट सोर्स- पीटीआई
No Comments: