अमरोहा (यूपी) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश चौधरी ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं और उन्होंने कहा है कि उनका इतना प्रेम कार्यकर्ताओं से था कि मैं समझता हूं कि वो कार्यकर्ताओं के दिमाग में अमर हो गए और उनके जैसा व्यक्तित्व आसानी से नहीं मिलता
बता दें कि बृजेश चौधरी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष है उन्होंने बताया कि अमरोहा जनपद की नौगांवा सादात विधानसभा से चेतन चौहान विधायक थे और कैबिनेट मंत्री बने उन्होंने बताया कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिनका कार्यकर्ताओं से काफी लगाव था और कार्यकर्ताओं के लिए वह अमर हो गये उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के लिए या बहुत बड़ी क्षति है इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं उनके आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना करता हूं.
मुजम्मिल हुसैन की रिपोर्ट