शमशाद रज़ा अंसारी
जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजेश शर्मा ने महापौर को पत्र लिखकर वार्डो में पार्क माली एवं पंप ऑपरेटर की तरह गली मोहल्लों में सफाई कर्मचारियों के नाम और नंबर भी अंकित कराने की मांग की है।
पं राजेश शर्मा ने बताया कि विजय नगर जोन में नगर निगम के अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों की मिलीभगत से सफाई कर्मचारियों का घोटाला बड़े स्तर पर किया जा रहा है। कई वार्डों में ऐसी जानकारी में आया है कि जिन गली-मोहल्लों में कागजों में सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं, उन गली-मोहल्लों में आज तक कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचा है,सफाई कर्मचारियों की सैलरी घर बैठे दी जा रही है। जिसमें सफाई कर्मचारी एवं अधिकारी मिल बांट कर बहुत बड़े स्तर पर घोटाला कर रहे हैं।
राजेश शर्मा ने मांग की है कि जिस प्रकार पंप के बाहर ऑपरेटर का नाम तथा पार्क के बाहर माली का नाम अंकित होता है उसी प्रकार प्रत्येक गली-मोहल्ले के बाहर जो सफाई कर्मचारी नियुक्त है, उसका नाम और मोबाइल नंबर अंकित किया जाए। जिससे कि अगर कोई सफाई कर्मचारी समय पर उस गली मोहल्ले में सफाई करने नहीं आ रहा है तो स्थानीय निवासी उससे संपर्क कर सकें। यदि वह अपनी ड्यूटी समय से नहीं कर रहा है तो अधिकारियों को लिखित में उसके खिलाफ सूचना दे सकें।