Header advertisement

BSP नेता डॉ सोरन सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उदघाटन

गजरौला (यूपी) : कहते है बाधाएं हौसलों को आगे बढ़ने से नही रोक सकती बस जज्बा होना चाहिए, ऐसे बरसात के खराब मौसम में भी वरिष्ठ बसपा नेता डॉ सोरन सिंह ने किसान इंटर कालेज खाद गुजर के मैदान पर बूंदाबांदी में क्रिकेट मैच का उदघाटन किया, तथा पानी भरे फील्ड पर खिलाड़ियों ने अपने हौसले के जौहर दिखाए .

वरिष्ठ बसपा नेता डॉ सोरन सिंह वार्ड दस से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी उम्मीदवार है । सम्भवत बसपा उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों के रूप में तैयार कर रही है । डॉ सोरन सिंह लॉक डाउन में भी ग्रामीणों की बिना भेदभाव सेवा करते रहे ! वे ग्रामीण अंचल में सैनिटाइजर करते रहे मास्क का वितरण करते रहे ! उन्होंने कई सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर मशीनें भी लगवाई.

ब्यूरो रिपोर्ट, चौधरी महेन्द्र सिंह, अमरोहा

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *