गुड्डू त्यागी

थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल में पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, एसे में जब देश, खासतौर से उत्तर प्रदेश घातक बीमारी कोरोना से जूझ रहा है ऐसे में ग्राम नाहल को लेकर ग्राम प्रधान मुनव्वर को ज़रा भी चिंता नहीं है। ग्राम प्रधान मुनव्वर के जितने भी जानकारी में घर मकान रास्ते गली थे, सब जगह मरम्मत करके टाइल ईंट लगाकर रास्तों को मजबूत कर दिया है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अगर बात करें जुबेदा मस्जिद की तो यहां पर ना तो कोई मिट्टी का भराव है और ना ही यहां टाइल पत्थर का कोई नाम, यहाँ जलभराव बता रहा है कि प्रधान कितना भावुक है और कितना नहीं, इस जलभराव के कारण मस्जिद के इमाम एवं मुतवल्ली और स्थानीय लोगों का यहां से गुज़रना बिल्कुल ख़तरे से खाली नहीं है। नमाज पढ़ने में भी बहुत ज्यादा परेशानी होती है कई बार छोटे-छोटे बच्चे भी पानी में गिर कर बेहोश हो गए हैं क्योंकि जल निकासी का यह कोई समाधान नहीं है आपको बता दें कि ग्रामीण लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व बीडीसी मेंबर से की है लेकिन उनके कानों तक जू तक नहीं रेंगती ग्राम प्रधान मुनव्वर ग्रामीणों को ना तो दिलासा देते हैं और ना ही काम करने के लिए हामी भरते हैं आपको बता दें कि ग्राम प्रधान मुनव्वर का कहना है कि, कोई जरूरी नहीं कि तुम नमाज मस्जिद में ही पढ़ो, अयोध्या में जाकर पढ़ो। ग्राम प्रधान मुनव्वर का यह बयान बहुत ही शर्मनाक है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ख़िलाफ़ डीएम, एसडीएम को एक मेमोरेंडम देने की बात कही है और ग्राम प्रधान के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here