Header advertisement

UP : दो दिन में 12 मर्डर, प्रियंका ने अपराध मीटर शेयर कर साधा योगी सरकार पर निशाना

लखनऊ (यूपी) : यूपी में हाल ही में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है, प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है, प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एक फोटो भी शेयर की है, इसमें दो दिन में हुए अपराधों का जिक्र है, प्रियंका ने इसके साथ ही लिखा, यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है, प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्, ये दो दिन का अपराध का मीटर है- प्रियंका उन्होंने आगे लिखा, ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है, योगी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है.

यूपी में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, यहां के बलिया में सोमवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह मामला फेफना थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि रतन सिंह एक प्राइवेट हिंदी टीवी चैनल में काम करते थे, पुलिस ने इस मामले की वजह संपत्ति को लेकर आपसी विवाद बताया है, पुलिस के मुताबिक, हमलावर रतन सिंह के जानकार ही थे, इससे पहले जौनपुर में रविवार को आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया था, यहां 15 एकड़ जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, इसके बाद दो पक्षों के तीन लोगों की मौत हो गई.

ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *