लखनऊ : कुछ दिनो पहले उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार अपने नियमित दौरों की श्रंखला में #बख्शीकातालाब (169) विधानसभा के जलालपुर गाँव में पहुँचे। ग्रामीणों से बात होने पर पता चला कि उस गाँव के अधिकतर लोग दलित गरीब-किसान हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रशासन द्वारा उनकी ज़मीन को तालाब बताकर छीना जा रहा है जिससे उनके सर पर रोज़ी-रोटी का संकट आ गया है। किसानों में हर उम्र और हर वर्ग के व्यक्ति मौजूद हैं। ललन कुमार ने उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
गाँव के सभी व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मिल रहे ललन कुमार दिव्यांग रामदुलारी जी के यहाँ पहुँचे तो रामदुलारी जी ने उन्हें पानी की समस्या के बारे में बताया। उसी वक़्त रामदुलारी जी को अपनी बहन बताते हुए उन्होंने वादा किया था कि उनके द्वार पर हैण्डपम्प लगवा दिया जाएगा। जिससे स्वच्छ जल की व्यवस्था दरवाज़े पर ही हो जाएगी। उसके लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
आज के दिन ललन कुमार द्वारा वहाँ हैण्डपम्प लगवाया जा चुका है। बहन रामदुलारी जी के साथ ही गाँव के लोगों में भी स्वच्छ जल का एक स्रोत मिलने के बाद हर्ष का माहौल है।
No Comments: