शमशाद रज़ा अंसारी
जन अधिकार मोर्चा द्वारा 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुए दंगों में शहीद हुए 42 निर्दोष शहीदों की याद में जन अधिकार मोर्चा के प्रताप विहार विजयनगर स्थित कार्यालय पर दीपक व कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि साध्वी मां आस्था तथा सैकड़ों लोगों ने शहीदों की याद में श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि साध्वी मां आस्था एवं जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुआ दंगा एक नरसंहार था। जिसमें निर्दोष 42 लोग शहीद हुए। हम लोग हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि सरकार मृतकों की जांच करे। अगर वह लोग आपराधिक प्रवृत्ति के नहीं थे, तो दंगों में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उनके परिवार को उचित मुआवजा, प्रत्येक परिवार में एक सरकारी नौकरी तथा जो व्यक्ति जिस जिले से था, उस जिले के अंदर उस व्यक्ति के नाम पर पार्क,चौराहे एवं सड़क का नामकरण किया जाए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रताप सिंह,शिवकुमार गोयल,पवन सैनी, सुनील शर्मा, पंकज गोयल ,सुरेश चंद शर्मा,प्रमोद कुमार, राजेश कुमार ,महेंद्र पाल शर्मा, सुंदर भाटी,विजय भाटी,केएन सिंह,योगेंद्र वशिष्ठ ,जेपी सिसोदिया,सुमित ठाकुर, राहुल बजरंगी, महेश कौशिक आदि शामिल रहे।
No Comments: