शमशाद रज़ा अंसारी
बुधवार को गठित की गयी समाजवादी पार्टी की मजदूर सभा में जिला उपाध्यक्ष बने शोएब कुरैशी ने कहा कि पार्टी द्वारा जताए गये विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे पूरी लगन एवं ईमानदारी से निभाऊंगा। मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष बड़े भाई असलम के नेतृत्व में मजदूर सभा विधानसभा चुनाव में मेहनत करेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि ग़ाज़ियाबाद की पाँचों सीटों पर समाजवादी पार्टी का क़ब्ज़ा हो।
शोएब कुरैशी ने कहा कि मुझ पर विश्वास रखते हुये यह जिम्मेदारी सौंपने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी,मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष बड़े भाई मोहम्मद असलम कुरैशी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। हमारी मजदूर सभा की नवगठित कार्यकारिणी मजदूरों की एवं ग़रीबों की आवाज़ हमेशा उठाती है और आगे भी हम इसी तरह समाज के लिए काम करेंगे। बड़े भाई असलम कुरैशी से हमने सीखा है कि किस प्रकार जनसमस्याओं को उठाया जाता है। मुझे ख़ुशी है कि मुझे असलम कुरैशी जैसे जनप्रिय नेता के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
No Comments: