Header advertisement

हापुड़ : असामाजिक तत्वों ने मस्जिद में तोड़फोड़ की, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का किया दौरा

नई दिल्ली : धौलाना विधान सभा के पबला गांव पिलखवा जिला हापुड़ में कुछ असामाजिक तत्त्वों ने मस्जिद में कल तोड़फोड़ की थी। आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया और गांव के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से चौकन्ना रहने की अपील की। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मिलकर दोषियों के ख़िलाफ़ उचित दंडनात्मक कार्यवाई की मांग की, गांव का जायज़ा लेने के बाद काँग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अडिशनल एसपी से भी मिल कर उनको ज्ञापन दिया पुलिस प्रसाशन ने आश्वासन दिया के गांव का भाई चारा खराब नही होने देंगे और असामाजिक ततवो में से एक को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है

प्रतिनिधी मंडल में बदरूद्दीन क़ुरैशी महासचिव उत्तर प्रदेश कंग्रेस कमेटी विदित चौधरी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओम वीर यादव अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश  गजराज सिंह पुर्व विधायक निज़ाम मालिक उपाध्यक्ष वसी अहमद रिज़्वी अल्पसंख्यक विभाग खालिद खान स्टेट कॉर्डिनेटर हापुड़ ज़िल  कांग्रेस  के अध्यक्ष मिथुन त्यागी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक गोयल मदन सिंह चौहान अध्यक्ष पिलखवा पुर्व ज़िला कांग्रेस सैयद अयाजुद्दीन पुर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस दिनेश शर्मा, डॉक्टर शुऐब, शहज़ादा चोधरी मनोज कौशिक ज़ुबैर टाटा, एकलवेय सहारा एहतेशाम क़ुरैशी अंकित शर्मा गौरव गर्ग नरेश भाटी अनस अहमद महासचिव युथ कांग्रेस

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *