Header advertisement

हापुड़ : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका- मुंहपका रोग नियंत्रण प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सा वाहन को दिखाई हरी झंडी

हापुड़  (यूपी) : जिलाधिकारी अदिति सिंह के दिशा निर्देशन में आज मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका – मुंहपका रोग नियंत्रण प्रथम चरण के टीका कर्मियों के सचल पशु चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन हापुड़ के प्रांगण से रवाना किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपद हापुड़ के 273 ग्राम पंचायतों में 348900 गौ एवं महिष वंशीय पशुओं का टीकाकरण कराया जायेगा। यह अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा। टीकाकरण अभियान में पशुओं की ईयर टैगिंग की जाएगी जिससे पशु की पहचान प्रमाणित होगी तथा पशु का विवरण भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। सभी पशु को खुरपका -मुंहपका रोग का टीका लगाया जाएगा जिससे पशु बीमारी से सुरक्षा प्राप्त करेगा व उत्पादन योग्य बना रहेगा।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद में 16 टीमें टीकाकरण हेतु लगाई गई है जिनमें पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी व प्रशिक्षित टीकाकरण कार्यकर्ता सम्मिलित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने सभी कर्मियों को मनोयोग से अभियान को सफल बनाने तथा टीकाकरण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए टीमों को रवाना किया।

ब्यूरो रिपोर्ट, सय्यद इकराम, हापुड़ 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *