नई दिल्ली : ये बात शायद आपको सुनने में अटपटी लगे लेकिन अगर आप अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की पत्नी को गूगल पर सर्च करेंगे तो वो आपको अनुष्का शर्मा का नाम दिखाएगा, हां सही में, हम सच कह रहे हैं, गूगल पर ‘राशिद खान वाइफ’ लिखकर सर्च करने पर अनुष्का शर्मा का नाम और फोटो दिखाई दे रहे हैं, अब दुनिया को पता है कि अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं, सो फिर गूगल आखिर क्यों उन्हें राशिद खान की पत्नी बता रहा है?

अगर आप गूगल की सर्च ‘राशिद खान वाइफ’ लिखकर सर्च करेंगे तो अनुष्का शर्मा का नाम सबसे पहले रिजल्ट में नजर आएगा, उनके नाम के बाद एक छोटी बायो आपको पढ़ने को मिलेगी, जिसमें लिखा है कि राशिद खान ‘मैरिड’ हैं, उनकी पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है, उनकी शादी 11 दिसम्बर 2017 को हुई थी, ध्यान दें कि अनुष्का की शादी विराट कोहली से इस दिन हुई थी, असल में साल 2018 में राशिद खान से एक इंस्टाग्राम चैट सेशन में उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के नाम बताने के लिए कहा गया था, अपने जवाब में रशीद ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था, इसके बाद राशिद खान हर तरफ ट्रेंड करने लगे, उनके नाम पर कई स्टोरीज छपीं जिनमें बताया गया कि उन्होंने अनुष्का शर्मा को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया है, तो राशिद खान और अनुष्का शर्मा के बीच में ये कनेक्शन है, बस, हालांकि जब से मीडिया में अनुष्का और राशिद खान के नाम को साथ लेकर आर्टिकल छपे हैं तब से गूगल ने अनुष्का को राशिद की पत्नी दिखाना शुरू कर दिया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

1998 में पैसा हुए राशिद खान एक अफगानिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वे फिलहाल अपनी टीम के वाईस कैप्टेन हैं, साल 2018 के जून में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले 11 अफगानी क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक राशिद खान थे, राशिद, 20 साला की उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे यंग कैप्टेन भी रह चुके हैं, बात साफ करने के लिए सबसे पहले बता दें कि नहीं अनुष्का शर्मा, राशिद खान की पत्नी नहीं हैं, गूगल यहां गलत जानकारी दे रहा है, और राशीद खान के मैरिटल स्टेटस की बात करें तो उनकी शादी अभी नहीं हुई है, एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि जब अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाएगी तब वे सगाई और शादी कर लेंगे.

ब्यूरो रिपोर्ट, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here