हापुड़ (यूपी) : राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन व राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ इकाई ने 14 अक्टूबर को एमएसपी अधिकार दिवस मनाया न्यू मंडी समिति हापुड़ में क्योंकि एमएसपी किसान का अधिकार है जो सरकार लागू नहीं कर रही है जिसके कारण किसान पर कर्ज बढ़ता जा रहा है केंद्र सरकार से सभी किसान ने आव्हान किया कि प्रत्येक फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद की गारंटी का कानून बनवाएं और जो व्यापारी एमएसपी से नीचे फसल खरीद उसको तत्काल जेल जाने का प्रवघान हो व्यापारी का अपने प्रोडक्ट के ऊपर अधिकार है तो किसान को अपनी फसल का वाजिब दाम क्यों नहीं मिलना चाहिए इसी के लिए आज मंडी समिति हापुड़ में किसान इकट्ठा हुऐ और एमएसपी अधिकार दिवस मनाया केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि हमारे किसानों की तरफ देखते हुए हमारा एम एस पी अधिकार लागू कराने की मांग की तथा तहसीलदार रेणुका दीक्षित और मंडी सचिव रंजना करियाना को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल त्यागी एडवोकेट मेरठ मंडल के युवा अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों सरदार अमरीक सिंह मनवीर सिंह अनिल कुमार, तरण भगतराम, रवि चौधरी आदि किसान मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह व संचालन निरंजन शास्त्री ने किया.
ब्यूरो रिपोर्ट, सय्यद इकराम, हापुड़
No Comments: