नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की कोरोना जांच रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। आजाद ने शुक्रवार को आज स्वयं इसकी जानकारी दी। आजाद ने ट्वीट करके कहा,” मेरी कोरोना जांच पाॅजिटिव आई है। मैं घर में ही क्वांरटीन हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मेरा आग्रह है कि वे कोरोना मानदंडों का पालन करें।”
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई और आरपीएन सिंह समेत कुछ और कांग्रेस के नेता संक्रमित हो चुके हैं