पटना (बिहार) : विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन CM नीतीश ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है, CM ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है, और परसों चुनाव है, यह मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला.
बता दें कि नीतीश ने साल 1977 में अपना पहला चुनाव लड़ा था, उन्होंने नालंदा के हरनौत से चुनाव लड़ा, यहां से नीतीश कुमार चार बार चुनाव लड़े, जिसमें उन्हें 1977 और 1980 में हार मिली, जबकि 1985 और 1995 के चुनाव में वो विजयी हुए.
नीतीश कुमार ने साल 2004 में अपना आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें नालंदा से जीत हासिल हुई थी, उसके बाद से नीतीश कुमार ने कोई चुनाव नहीं लड़ा, नीतीश कुमार ने साल 1972 में बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की, उन्होंने कुछ समय तक बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में नौकरी भी की, लेकिन जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं के संपर्क में आने के बाद नीतीश कुमार राजनीति के हो लिए.
No Comments: