अमरोहा (यूपी) : यूपी विधानसभा उपचुनाव में अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर BJP की संगीता चौहान ने जीत दर्ज कर ली है, उन्होंने करीबी मुकाबले में सपा के जावेद आब्दी को हरा दिया है, हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इससे पहले 12वें दौर के बाद BJP की संगीता चौहान महज 287 वोटों से आगे चल रही थीं, संगीता चौहान को 24628 वोट मिले, वहीं सपा के मौलाना जावेद आब्दी 24300 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे, इनके अलावा बसपा के फुरकान अहमद 17147 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस के डॉ कमलेश सिंह 1603 वोट के साथ चौथे नंबर पर थे.

BJP की संगीता चौहान ने सातवें दौर के बाद बढ़त बनाई, इससे पहले जावेद आब्दी शुरू से बढ़त बनाए हुए थे,  लेकिन छठा दौर समाप्त होने तक BJP ने मुकाबला कड़ा कर दिया, एक समय 4000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे जावेद आब्दी से छठे दौर के बाद BJP महज 1756 वोटों से पीछे थी, तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी थे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चौथे नंबर पर थी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

तीसरे दौर की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के मौलाना जावेद आब्दी 4275 मतों से आगे चले रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर बसपा चल रही है, बसपा के फुरकान अहमद ने यहां 3901 वोट हासिल किए हैं, वहीं तीसरे नंबर पर BJP की संगीता चौहान हैं, संगीता को अब तक 3663 मिले हैं, कांग्रेस के कमलेश सिंह अब तक महज 375 वोट ही हासिल कर सके हैं.

बता दें इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग नौगावां सादात सीट पर हुई थी, यहां 64,56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं बुलंदशहर में 52,10 प्रतिशत, फिरोजाबाद के टूंडला में 54 प्रतिशत, कानपुर नगर के घाटमपुर में 49,42 प्रतिशत, उन्नाव के बांगरमऊ में 50,59 प्रतिशत, देवरिया में 51,05 प्रतिशत और जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 56,65 प्रतिशत मतदान हुआ.

नौगावां सादात सीट पर 14 प्रत्याशियों की किस्मत पर आज फैसला होना है, बता दें प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी, स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी को BJP ने चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व दर्जा मंत्री जावेद आब्दी चुनाव लड़ रहे हैं, क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले फुरकान बसपा से प्रत्याश्यी हैं, वहीं डॉ कमलेश सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here