Header advertisement

53 साल की हुईं जूही : जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, इसलिए नहीं कर पाए

नई दिल्ली/मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला जय मेहता से शादी कर चुकी हैं, जबकि सलमान खान बॉलीवुड में सबसे योग्य कुंवारे बने हुए हैं, यह बात आज अचानक इसलिए की जा रही है क्योंकि इसी दिन जूही चावला का जन्म हुआ था, हालांकि, अगर चीजें अलग तरह से काम करतीं तो हो सकता था कि दोनों कलाकार एक-दूसरे से शादी कर चुके होते, क्या आप जानते हैं कि सलमान ने एक बार जूही चावला से शादी करने के लिए उनके पिता से बात की थी, लेकिन उनके पिता ने इसे नामंजूर कर दिया था, जूही चावला अपने पति जय मेहता और दो बच्चों के साथ अपनी जिंदगी में खुश हैं.

एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने कहा था- ‘जूही चावला बहुत प्यारी लड़की है, मैंने एक बार उनके पिता से पूछा कि क्या वे जुही से मेरी शादी करा देंगे तो उन्होंने मना कर दिया, जब इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे पूछा कि उनका मैरिज प्रोपोजल क्यों एक्सेप्ट नहीं किया गया तो उन्होंने इस सवाला क टालने के अंदाज में जवाब दिया और कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मुझे बिल फिट नहीं है,’ आपको जानकारी के लिए बता दें कि जूही ने अपने करियर के पीक में रहने के दौरान यानी कि साल 1996 में जय मेहता से शादी कर ली थी, हालांकि तब किसी को दोनों की शादी के बारे में जरा भी पता नहीं चला था.

जूही ने एक बार बताया था, ‘बॉलीवुड में आने से पहले ही जय से मेरी पहली मुलाकात हुई थी, हालांकि बॉलीवुड में आने के बाद मेरी उनसे बातचीत नहीं होती थी, कुछ सालों बाद दोस्तों ने एक डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें हम दोबारा मिले, इसके बाद हम दोनों में बातचीत होने लगी,’ चावला ने आगे बताया कि, ‘एक बार मेरे बर्थडे पर जय एक ट्रक भर के लाल गुलाब लाए, मैं ये देखकर शॉक्ड हो गई, इसके एक साल उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया था’.

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *