नई दिल्ली : राजस्थान में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान इस पूरे महीने नहीं खुलेंगे, गहलोत सरकार के गृह सचिव ने इसके लिए नए आदेश जारी किये हैं, इनमें 30 नवम्बर तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है, पहले 16 नवम्बर तक ही इन्हें बंद रखने का फैसला किया गया था लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया है, कोरोना के किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेते हुए यह निर्णय लिया गया है.
गहलोत सरकार के आदेश के अनुसार शिक्षण संस्थानों में स्कूल, कॉलेज के अलावा कोचिंग भी बंद रहेंगे, 30 नवम्बर तक इन्हें बंद रखा जाएगा और आगे स्थिति का आकलन करने के बाद फैसला लिया जाएगा, पिछले आदेश का विस्तार करते हुए गृह सचिव एनएल मीणा ने शिक्षण संस्थाओं को 30 नवम्बर 2020 तक बंद रखने का नया आदेश निकाला, इसके अलावा गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद 17 नवम्बर को सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में अवकाश का आदेश भी निकाला गया.
गहलोत सरकार ने अनलॉक 5,0 के तहत स्कूल और कॉलेजों को 2 नवम्बर को खोलने की बात कही थी, इसके बाद 16 नवम्बर को स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश आया, अभिभावकों, शिक्षकों और अथोरिटीज के फीडबैक के आधार पर अब नया आदेश जारी करते हुए 30 नवम्बर तक शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
गहलोत सरकार के शिक्षा विभाग ने हाल ही में बताया था कि छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी और इस बार बिना असेसमेंट के किसी को पास नहीं किया जाएगा हालांकि बोर्ड परीक्षाएं कब तक होंगी, इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
कोरोना के बाद से बंद स्कूलों को लेकर कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली सहित कई राज्यों ने फैसला नहीं लिया है, हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल क्लासों को 23 नवम्बर से शुरू करने का आदेश दिया था.