Header advertisement

कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर सभी गैर-महत्वपूर्ण नियोजित सर्जरी को दिल्ली के अस्पतालों में स्थगित करने का निर्णय लिया : CM केजरीवाल

नई दिल्ली : सीएम केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने कोरोना महामारी के इस समय में राजनीति छोड़ कर साथ मिल कर दिल्लीवासियों की सेवा करने पर सहमति जताई है.

उन्होंने छठ पर्व के संबंध में कहा कि मैं चाहता हूं कि दिल्ली के दो करोड़ लोग खुशी पूर्वक छठ पूजा मनाएं, लेकिन अगर सैकड़ों लोग एक साथ तालाब के पानी में उतरते है और उनमें से किसी एक को भी कोरोना हुआ है, तो सभी को संक्रमित होने का खतरा है.

कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने सार्वजनिक तालाबों में छठ पूजा करने पर रोक लगा दी है, उन्होंने लोगों से अपने घरों के अंदर ही छठ पूजा करने की अपील की है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर सभी गैर-महत्वपूर्ण नियोजित सर्जरी को दिल्ली के अस्पतालों में कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि इतने बड़े पिक के बावजूद हमारे डाॅक्टरों और कर्मचारियों ने बहुत ही शानदार तरीके से कोरोना का प्रबंधन किया है.

सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और सभी दलों के साथ अच्छी चर्चा हुई, बैठक में उनके अच्छे सुझाव आए, उन सभी सुझावों पर हम अमल करेंगे, बैठक में मैंने सभी दलों से एक ही बात कही कि दिल्ली वासियों के लिए यह बड़ा कठिन समय है.

दिल्ली में कोरोना के केस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, यह समय राजनीति करने का नहीं है, राजनीति करने के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है, हम लोगों को थोड़े दिन के लिए राजनीति को किनारे कर देनी चाहिए, बयानबाजी को किनारे कर देना चाहिए, आरोप-प्रत्यारोप को किनारे कर देना चाहिए, यह समय सेवा करने का है, जितनी हम लोगों की सेवा करेंगे.

लोग उतना ही हमें याद रखेंगे, आने वाली पीढ़ियां हमें इस बात के लिए याद रखेंगी कि जब दिल्ली इतनी कठिन परिस्थिति से गुजर रही थी, तो हमने बाहर निकलकर कैसे सेवा की, हमारी पीढ़ियां इस बात को नहीं याद रखेंगी कि हमने कितनी अच्छी राजनीति की थी, इस पर सभी दलों की सहमति थी कि हम सभी पार्टियां मिलकर दिल्लीवासी बनकर, देशवासी बनकर इस समय लोगों की सेवा करेंगे, मुझे बेहद खुशी है कि सभी दलों ने इस बात का समर्थन किया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से छठ पूजा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं, हम भी छठ पूजा करते हैं, सब लोग छठ पूजा करते हैं, खासतौर से हमारे जो पूर्वांचली बहन-भाई हैं, उनकी छठ पूजा में बहुत ज्यादा श्रद्धा है, हम चाहते हैं कि हमारे बहन-भाई छठ पूजा बहुत अच्छे से मनाएं.

छठ पूजा के लिए बहुत से लोगों की मान्यताएं होती हैं, आप सभी लोग छठ पूजा मनाए, आप मुझे अपना बेटा भाई मानते हैं, मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं, मैं भी चाहता हूं कि मेरे परिवार के, दिल्ली के दो करोड़ों लोग खुशी-खुशी छठ पूजा मनाएं, लेकिन आप सोच कर देखिए कि अगर हम बाहर किसी तालाब के अंदर 200 लोग एक साथ उतरेंगे और उसमें अगर एक को भी कोरोना हुआ, और यह हो सकता है.

कोरोना कइयों को होता है और पता भी नहीं चलता है, उस दौरान अगर हम 200 लोग तालाब में एक साथ उतरे, तो 100 प्रतिशत सबको कोरोना हो जाएगा, यह सभी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी को कोरोना हुआ है और अगर वह पानी में उतरेगा, तो कोरोना का वायरस पानी में चला जाएगा और उस पानी से बाकी सभी को कोरोना हो जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सोच नहीं सकते हैं कि इससे कितने बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है, हमारी तरफ से छठ पूजा मनाने की मनाही नहीं है, केवल इतनी ही मनाही है कि किसी भी सार्वजनिक तालाब या सार्वजनिक जलाशय के अंदर हम उतर कर एक साथ छठ पूजा नहीं मना सकते हैं.

हम सभी लोग इस बार अपने-अपने घर में ही पूजा मना लेते हैं, यह तो दिल से भक्ति करने की है, अगर अपने घर पर छठ पूजा मनाएंगे और यही सोचकर कर कई सरकारों ने सार्वजनिक तालाब या सार्वजनिक जलाशय के अंदर पूजा मनाने पर रोक लगाया है, गुजरात सरकार ने सूरत और अहमदाबाद में पाबंदी लगाई है, मुम्बई में पाबंदी लगाई गई है.

हरियाणा के पंचकुला में पाबंदी लगाई गई है, यह पाबंदी यही सोच कर लगाई गई है कि कोरोना का संक्रमण बड़े स्तर पर फैलने से रोका जा सके, मैं क्यों चाहूंगा कि छठ पूजा धूमधाम से आप लोग न मना पाएं, हम तो चाहते हैं कि आप सभी लोग छठ पूजा धूमधाम से मनाएं, जब से दिल्ली के अंदर हमारी सरकार बनी है, हम लोग छठ पूजा मनाने के लिए कितनी सारी तैयारियां करते हैं, इसके लिए सरकार काफी बजट भी देती है.

लेकिन इस बार यह महामारी है, हम आप की और आपके परिवार की सेहत के लिए यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुए हैं, आप छठ पूजा मनाएं, लेकिन अपने-अपने घर पर मनाएं, बाहर एक साथ किसी भी तालाब या किसी भी ऐसे तालाब या जलाशय में न उतरें, क्योंकि अगर आप उतरे तो सबको एक साथ कोरोना हो सकता है.

मेरी सभी से विनती है कि छठ पूजा बहुत पवित्र त्यौहार है, कोरोना बहुत बड़ी महामारी है, इस पर राजनीति मत कीजिए,

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *