नई दिल्ली : योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि हरियाणा सरकार ने दर्जनों किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

योगेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 26 नवंबर के ‘दिल्ली चलो’ कार्यक्रम से घबराई हरियाणा सरकार ने आज सुबह पूरे प्रदेश में दर्जनों किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है, धरपकड़ अभी जारी है, हमारा शांतिमय और लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रहेगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बताया जा रहा है कि फतेहाबाद में देर रात पुलिस 1 से 2 बजे तक किसान नेताओ के घरों में अपराधियों की तरह उनके घर पहुंची पुलिस और कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है.

जिले में रात पुलिस ने किसान नेता मनदीप नथवान के घर पर भी छापेमारी की, परिजनों का आऱोप है कि पुलिस ने उन्हें परेशान किया, मनदीप नथवान हरियाणा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष है और वो दिल्ली न जा सकें इसलिए उनको गिरफ्तार करने की कोशिश की गई है.

वहीं खेती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र सहनाल को उनके घर रात 2 बजे पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया.

रात्रि 1 बजे पुलिस ने किसान नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था, प्रह्लाद सिंह को सिरसा पक्के मोर्चे से गिरफ्तार कर लिया और रतिया से मनदीप नाथवान के घर पर छापा मारा गया है, कई अन्य किसान नेताओं को भी गिरफ्तार किए जाने की खबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here