नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने अगामी एमसीडी चुनाव के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है, पार्टी ने चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्व विधायक सरिता सिंह को दिल्ली महिला विंग का प्रभारी नियुक्त किया है, सरिता सिंह जनलोकपाल आंदोलन के समय से ही पार्टी से जुड़ी हुई हैं.
दिल्ली महिला विंग की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर सरिता सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का मुझ पर भरोसा जताने के लिए और मुझे आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश महिला शक्ति का प्रभार सौंपने के लिए तहेदिल से धन्यवाद करती हूं.
मैं भरोसा दिलाती हूं कि इस जिम्मेदारी का तन, मन, धन और पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी, मैं आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं दिल्ली महिला प्रदेश शक्ति को आने वाले एमसीडी चुनाव में बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करूंगी, मैं महिला शक्ति की सशक्त भागीदारी आने वाले नगर निगम के चुनाव में सुनिश्चित करूंगी, मुझ पर भरोसा जताने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद.