नई दिल्ली : CM ठाकरे ने शुक्रवार को अपनी सरकार का एक साल पूरा कर लिया, इस मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कोविड-19 काल में सामान्य समय के मुकाबले सरकार चलाना अलग है.

ठाकरे ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सितंबर से राज्य में पीपीई किट्स और एन-95 मास्क नहीं मिले, जिसके चलते हम पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास हमारे 38,000 करोड़ रुपए बाकी हैं लेकिन अब तक वो नहीं मिले, ठाकरे ने कहा कि चक्रवात निसर्ग, विदर्भ में बाढ़ और हुई बारिश सरीखी प्राकृतिक आपदाओं में भी केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं मिली.

CM ठाकरे ने एक इंटरव्यू में BJP द्वारा राज्य की सरकार गिराए जाने के दावों से जुड़े सवाल पर ठाकरे ने कहा कि उन्हें अनुमान लगाने दीजिए, वो व्यस्त और खुश हैं, मैं उनकी खुशी और व्यस्तता को बर्बाद नहीं करना चाहता.

कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े सवाल पर ठाकरे ने कहा कि हमें एक योजना की आवश्यकता है क्योंकि टीके बनाने वाली पांच कंपनियां हैं, इसे किस तापमान पर रख है? कितने खुराक की आवश्यकता है? अभी तक किसी बात पर स्पष्टता नहीं है.

GST के सवाल पर CM ने कहा कि जब जीएसटी आया तो हमने बीएमसी के जरिए कुछ मुद्दों को उठाया, उदाहरण के लिए, मुंबई को कर के पैमाने के मामले में एक विशेष दर्जा प्राप्त है, इसलिए शहर को और विकसित करने के लिए मुंबई को अतिरिक्त मदद मिलनी चाहिए.

यदि जीएसटी में कोई भी कमी है तो इसे फुलप्रूफ सिस्टम बनाएं, यदि यह संभव नहीं है, तो पुरानी कर व्यवस्था को वापस लाया जाना चाहिए, यदि किसी चीज को केंद्रीय करके सभी को (राज्यों को) न्याय नहीं दिया जाता है, तो उसे करने का क्या मतलब है.

ठाकरे ने कहा कि मैं कभी भी व्यक्तिगत हमले नहीं करता या दुर्भावनापूर्ण इरादे से नहीं बोलता, BJP ने मेरे परिवार पर दुश्मनों सरीखा हमला किया है, जब हम उनके साथ थे तो हम उनके साथ अच्छे थे.

हम उनके लिए प्रचार करते थे जिसके बिना उनको वोट नहीं मिलते थे, अब देखिए कि जिस तरह से वे हमारे परिवार पर हमला कर रहे हैं और उनकी राजनीति की दूषित प्रकृति है, मैं उनके स्तर तक कभी नहीं जा सकता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here