नई दिल्ली : राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को  लेकर ट्वीट किया है, राहुल ने एक चार्ट शेयर कर दावा किया है कि पंजाब और हरियाणा के किसीन सबसे ज्यादा कमाई करते हैं जबकि बिहार के किसान की कमाई कम है.

राहुल ने लिखा है कि ‘किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए, मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राहुल ने जो चार्ट शेयर किया है कि उसमें दावा किया गया है कि पंजाब के किसान सबसे ज्यादा कमाई करते हैं जबकि बिहार के किसान की सालाना आमदनी सबसे कम है.

राहुल ने जो चार्ट शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि एक कृषक परिवार की कमाई का सालाना औसत 77,124 रुपये कमाता है.

अगर इसे महीने में बांटे तो यह 6,427 रुपये होता है, दावा किया गया है कि यह मासिक आय, महीने के 6,223 रुपए के खर्च की सीमा को बड़ी मुश्किल से पार कर पाता है, ऐसे में किसानों के पास बहुत कम बचत हो पाती है.

पंजाब के किसान की सालाना औसत कमाई 2,16,708 रुपये हैं, इसके बाद हरियाणा के किसानों की सालाना औसत कमाई 1,73,208 रुपये है, जबकि बिहार के किसान की सालाना औसत कमाई 42,684 रुपये है.

यूपी के किसान की कमाई 58,944 रुपए है, चार्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के किसानों की औसत कमाई 1,52,196 रुपये, केरल 1,42,668 और कर्नाटक के किसान की  औसत 1,05,984 रुपये सालाना आय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here