नई दिल्ली : किसान आंदोलनों के बीच हो रहे दूसरे प्रदर्शनों को लेकर मोदी सरकार सख्त हो गई है, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान आंदोलन का फायदा उठा रही ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रसाद ने कहा कि किसानों को प्रताड़ित करने वालों को मोदी सरकार जेल भेजेगी, प्रसाद बिहार के टेकबीघा गांव में तीन कृषि कानूनों के समर्थन में BJP के राज्य स्तरीय किसान चौपाल सम्मेलन में बोल रहे थे,.
खास बात है कि कुछ दिनों पहले टिकरी बॉर्डर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग करते कुछ लोगों की तस्वीरें वायरल हुईं थीं.
प्रसाद ने कहा, ‘वे कहते हैं कि हम अपना आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाते, हम यह कहना चाहेंगे कि मोदी सरकार किसानों का सम्मान करती है.
लेकिन यह साफ करते हैं कि किसान आंदोलन का फायदा उठा रही ‘टुकड़े टुकड़े’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई उठाई जाएगी.’
प्रसाद ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि कौन है वे लोग, जो देश तोड़ने की भाषा बोल रहे हैं, अब मांग उठने लगी है उन कथित बुद्धिजीवियों को रिहा करने की, जो दिल्ली और महाराष्ट्र में हुई हिंसा में शामिल थे.’
प्रसाद ने कहा, कि सामाजिक कार्यकर्ता सुनवाई से पहले रिहा नहीं होंगे, उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है, वे कोर्ट से जमानत नहीं पा सकेंगे क्योंकि सुनवाई चल रहीं हैं.’
प्रसाद ने कहा, ‘अब इन लोगों ने अपने हितों के लिए किसान आंदोलन में शरण ली है, लेकिन हम उन्हें उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे.
No Comments: